मध्यप्रदेशविंध्य

Shahdol news: चाचा ने भतीजे की सोते समय कर दी निर्मम हत्या, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है पूरा मामला, नशे का आदी था युवक

 

 

Shahdol news :शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयी है, जहाँ पर तम्बाकू न देने पर युवक ने भतीजे की कुल्हाड़ी से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है।

 

 

घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव की है। शनिवार रात करीब 9 बजे रामलाल कोल (35) पड़ोस में भाई सुनील कोल (40) के घर गया। उसने भाभी सुखी बाई कोल (35) से तंबाकू मांगा। भाभी ने तंबाकू नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया।

 

 

कुल्हाड़ी से किया हमला

 

 

Shahdol news: Uncle brutally murdered nephew while he was sleeping, created panic

जिसके कुछ देर बाद युवक कुल्हाड़ी लेकर बड़े भाई के घर आया और दरवाजा पीटने लगा, और दरवाजा न खोलने पर पैर से धक्का देकर युवक ने दरवाजा खोल लिया, और बिस्तर पर सो रहें मासूम भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला करके मौत के घाट उतार दिया।

 

उसके बाद भाभी पर भी उसने हमला करके घायल कर दिया, आपको बता दें की घटना के बाद खून से लथपथ बेटे को महिला ने हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर गई लेकिन तब तक जान जा चुकी थी।

 

बड़ा भाई जब भी मजदूरी करके घर आता तो उसका भाई शराब पीने के लिए पैसे के लिए तंग करता था जिसको लेकर अक्सर झगड़े होते थे।

Rewa News: 24 घंटे पहले दूल्हे राजा की दुल्हनिया के साथ हो गया लव कांड! नहीं आयी बारात

Leave a Reply

Related Articles