धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार
Sidhi News : सीधी भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सीधी की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे की अध्यक्षता में विश्व चिंतन दिवस की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव वरिष्ठ शिक्षक हरिशंकर पांडे, वरिष्ठ शिक्षक डी ओ सी अजीता द्विवेदी, सुनीता विश्वकर्मा, मधुलिका तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रही। विश्व चिंतन दिवस की शानदार सफलता हेतु सभी ने तारीफ की एवं योजना से जुड़े हुए सभी का आभार ज्ञापित किया।
भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे ने स्काउटिंग के विस्तार एवं योजना से जुड़े हुए सभी स्काउटर एवं गाइडर की सक्रियता और सजगता के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास की बात कही। अगले सत्र से जिलें के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट्स और गाइड होगी। स्काउटिंग के परीक्षा उपरांत कार्यक्रम एवं गतिविधियों की योजना की गई। आगामी दिनों में स्काउटिंग के छात्र एवं छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति बनाई गई। उक्त जानकारी
सुरेन्द्र मणि दुबे
जिला मीडिया प्रभारी ने दी। Sidhi bus accident Live: 10 killed, Amit Shah’s sweat after the incident, Shivraj in trouble