SATNA NEWS : मुख्यमंत्री
#जनकल्याण_पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को
#सतना सिविल लाइन चौपाटी में आयोजित पुलिस बैंड ने सारे जहां से अच्छा एवं राष्ट्रगान की धुन पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर नागौद विधायक श्री नागेंद्र सिंह, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, एसपी श्री आशुतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिपेक्ष में आज पुलिस विभाग द्वारा पुलिस बैंड की प्रस्तुति का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह पुलिस बैंड की प्रस्तुति की गई है, जिसमें देशभक्ति गानों की धुनों पर प्रस्तुतियां आयोजित की गई।