सतना

Satna News: 7 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

 

 

Satna news: सतना जिला अंतर्गत चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रय की शिकायतें एवं सूचनाएं लगातार कई दिनों से प्राप्त हो रही थी। प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के लिये उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता अलोक खरे एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के निर्देशन मे टीम बनाकर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के अंतर्गत 7 लोगों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण कायम किये गये है।

Satna Breaking collector

 

 

 

कार्यवाही में ग्राम हिरौंदी थाना मझगवां निवासी रानी साहू पत्नी रामप्रताप साहू के कब्जे से पावर वियर 18 बोतल तथा 46 केन, चौरेही निवासी सुनील साहू पिता लल्लू साहू के कब्जे से गोवा व्हिस्की एवं देशी प्लेन मदिरा 20-20 पाव, चितहरा के राममिलन रैकवार पिता बेनीमाधव के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन मदिरा, शिशिर कुमार द्विवेदी पिता रामजी द्विवेदी निवासी गुघवा

 

 

 

 

थाना सभापुर के कब्जे से 10 पाव देशी प्लेन मदिरा, शशिकला कोल पत्नी लाला कोल निवासी सिद्धा थाना मझगवां के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन मदिरा, गुलशेर कोल पिता रामनारायण निवासी नईबस्ती खुटहा थाना जैतवारा के कब्जे से 18 पाव गोवा व्हिस्की तथा राजेश विश्वकर्मा पिता दादूराम निवासी मरवा थाना जैतवारा के कब्जे से 26 केन किंग फिशर वियर बरामद की गई है। इस कार्यवाही में सतना नगर के वृत्त क्रमांक-1 वृत्त कोठी के प्रभारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक कृष्णचन्द्र अवधिया, आशीष वाटिया, अजय श्रीवास्तव तथा आबकारी विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

Rewa News : रंग समारोह कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में 11 से 15 सितम्बर तक आयोजित

 

 

 

 

Leave a Reply

Related Articles