रीवा (Rewa) जिले के मनगवां थाना क्षेत्र की घटना, लव मैरिज शादी न कर पाने से युवक था परेशान
Rewa News MP: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में प्रेमी युवक ने अपनी महबूबा से शादी ना कर पाने की वजह से मौत को गले लगा लिया है। बताया गया कि युवक फोटो वीडियोग्राफी का काम करता था, तथा पास की ही एक लड़की से मोहब्बत करता था, शादी ना कर पाने की वजह से प्रेमी युवक ने प्रेमिका को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे में झूल गया ।
मरने के बाद आयी प्रेमिका
पूरी घटना मध्य प्रदेश के रीवा(Rewa) जिले के मनगवां कस्बे की बताई जा रही है । बताया गया कि 20 वर्षीय आशीष कुमार साकेत किराए का मकान लेकर रह रहा था, तथा पास की यह युवती से उसका प्रेम संबंध चल रहा था ।
लव मैरिज शादी ना कर पाने से दुखी हो कर युवक ने मौत को गले लगा लिया है ।
वीडियो कॉल कर दिखाया
बताया गया कि युवक अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर आत्महत्या का वीडियो भी दिखाया, जिसके बाद प्रेमिका तुरंत भागी दौड़ी उसके कमरे में पहुंची, लेकिन तब तक वह रस्सी से लटक चुका था ।
बताया गया कि युवक के प्रेमिका का पिता इस रिश्ते के खिलाफ था, और वहां शादी नहीं करना चाहता था, जिस से दुखी होकर उसने मौत का रास्ता चुन लिया.
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है।
ALSO