रीवाविंध्य

रीवा : बैकुंठपुर में  2 जुलाई को वैदिक घनाद संस्थान का लगेगा ज्योतिष दरबार

  • मध्यप्रदेश के बैकुंठपुर स्थित श्री युगल किशोर मंदिर प्रांगण में होगा पूरा कार्यक्रम,

    MP REWA NEWS :   मध्यप्रदेश के रीवा जिले के  बैकुंठपुर में 2 जुलाई को वैदिक घनाद संस्थान के द्वारा भगवान सत्यनारायण महापूजा व खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। वैदिक घनाद संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया है की महापूजा के बाद वैदिक घनाद के संस्थापक एवं देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य कमलेश मिश्र (गुरूजी ) के द्वारा ज्योतिष दरबार का आयोजन किया जायेगा।

    आपको बता दें कि आचार्य कमलेश मिश्र  विगत 25 वर्षो से देश विदेश में वैदिक पूजा और ज्योतिष के माध्यम से   सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहें है।

  •  

    ये है कार्यक्रम का पूरा विवरण

    1. प्रातः 9 बजे से भगवान सत्यनारायण महापूजा

    2. दोपहर 12 बजे तक होगा हवन कार्यक्रम

    3. दोपहर 1 बजे होगा खिचड़ी प्रसाद का वितरण

    4. दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक कुंडली विचार /ज्योतिष समाधान दरबार

    दूर दूर से समस्या लेकर आते हैं लोग

    गुरूजी ने बताया कि हमारे पास देश भर से लोग अपनी समस्याएं, तकलीफें लेकर आते हैं। विदेशों से भी लोग समस्याओं के निदान के लिए हमसे संपर्क करते हैं जैसे कि यूएस, यूके, इसके अलावा साउदी अरब देशों से भी लोग हमारे पास अपनी समस्याएं लेकर आते हैं।

    ज्योतिष से इन समस्याओं का होता है निदान

    घरेलु समस्याएं जैसे पति-पत्नी में अनबन, गृह क्लेश या विवाहोत्तर संबंध की समस्याओं का हम निदान करते हैं। साथ ही शादीशुदा जीवन की समस्याएं, लव मैरिज में आ रही अड़चन की समस्या, तलाक की समस्या या बच्चों को लेकर समस्याओं का भी ये समाधान करते हैं।

ALSO VIDEO : Rewa RTO से CM शिवराज को जाता है 2 लाख रूपये? वीडियो आया सामने

 

Leave a Reply

Related Articles