Rewa Rescue operation live update : Mayank को लेकर अगले 1 घंटे में आने वाली है बड़ी खबर
Rewa Mayank Rescue operation live update : रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मीडिया को बताया, खुदाई अंतिम दौर में
Rewa Mayank rescue operations live update in hindi : रीवा के मनिका गाँव में बोरवेल में फंसे 6 वर्षीय नाबालिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, रीवा कलेक्टर ने बताया है कि मशीनों के द्वारा खुदाई पूर्ण कर ली गई है। टीम के द्वारा अब मैन्युअल खुदाई करके बालक तक पहुंचा जा रहा है।
अगले 1 से 2 घंटे में मयंक को लेकर राहत की खबर मिल सकती है। हालांकि बोरवेल के अंदर जब कैमरा डाला गया तो मूवमेंट नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है।
खुदाई अंतिम दौर में
आपको बता दें कि मयंक को लेकर रीवा से भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है, मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। बताया गया कि प्रशासन कड़ी निगरानी करके रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं । जिससे किसी भी कार्य में विलंब ना हो ।
रीवा कलेक्टर ने कहा है की
बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के सम्बंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दी जानकारी।#JansamparkMP pic.twitter.com/jPJ4SmFzvL
— Collector Rewa (@RewaCollector) April 13, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया है की
रीवा जिले के मनिका गांव में मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने का समाचार दुःखद है।
एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ। उपमुख्यमंत्री श्री @rshuklabjp जी को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
मासूम को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
रीवा जिले के मनिका गांव में मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने का समाचार दुःखद है।
एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ। उपमुख्यमंत्री श्री @rshuklabjp जी को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 13, 2024
बड़े ही दु:ख का विषय है!
रीवा जिले के मनिका गांव में बालक मयंक खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया है।
मयंक को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन पूरी ताकत के साथ प्रयास कर रहा है। वह शीघ्र सुरक्षित बाहर निकल आए, यही हम सबकी प्रार्थना है…#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/i5ZIXvHWoC
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 13, 2024
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा है की
रीवा जिले के ग्राम मनिका में बालक मयंक के बोरवेल में गिर जाने का समाचार प्राप्त होने पर अभी कुछ देर पूर्व घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया।
मासूम को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु प्रयासरत प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से घटना की विस्तृत सूचना प्राप्त की।
इस दौरान रीवा कलेक्टर, त्यौंथर विधायक श्री @Siddh_vindhya एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मयंक सुरक्षित बाहर निकले यही हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है एवं प्रशासन और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के जवान इस दिशा में बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्यरत हैं।