मध्यप्रदेशरीवाविंध्य

Rewa Operation Mayank : जिंदगी की जंग हार गया मयंक 

Rewa Rescue operation live update : मयंक के गिरने के बाद उसके ऊपर से गिर गई थी मिट्टी

 

 

Rewa Rescue operation Mayank live news : तीन दिन से चल रहे मयंक के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बुरी खबर सामने आयी है।

आपको बता दें की रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम सुरंग के माध्यम से बच्चे तक पहुँच गई है। और उसे जल्द बाहर निकाला जायेगा, सूत्रों के मुताबिक मयंक जिंदगी की जंग हार चुका है।

परिजनों को अभी भी उम्मीद

 

आपको बता दें की सूत्रों के मुताबिक बताया गया की मयंक जिंदगी की जंग हार गया, लेकिन परिजनों को अभी भी उम्मीद है की मयंक जिन्दा बाहर आएगा. अभी प्रशासन की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया, लेकिन 1-2 घंटे में स्थिति क्लियर हो जाएगी।

Rewa rescue operation mayank

त्योंथर में ही होगा पोस्टमर्डम 

 

आपको बता दें की रेस्क्यू टीम मयंक तक पहुंच गई है। बताया गया है की मयंक की सांसे थम चुकी है। सुरंग में पानी भर जाने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। एम्बुलेंस को रेडी रखा गया है। डॉक्टर्स ने बताया है की

मयंक के बोर में गिरने के कुछ मिनटों में ही सांस रुक गई थी. बोरवेल बोरी से ढका हुआ था. उसके बाद जब मयंक बोरवेल में गिरा तो उसके ऊपर बोरी सहित मिट्टी गिर गई थी.

Rewa operation mayank live news

 

प्रशासन की मेहनत नहीं आयी काम 

 

 

 

आपको बता दें की बोर में फंसी जिंदगी को बचाने दो रातों से अधिकारी और रेस्कयू टीम लगातार काम कर रही थी। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, जिप सीईओ सौरभ सोनवाड़े, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीएम संजीव जैन, एसडीओपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय मोके पर मोर्चा संभाले। तीसरे दिन भी चल रहा रेस्कयू ऑपरेशन। बच्चे को एक से दो घंटे में निकालने की उम्मीद।

 

 

स्थानीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी लगातार डटे रहे 

 

 

आपको बता दें की जिला प्रशासन के साथ स्थानीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी तीन दिन से घटना स्थल पर मौजूद रहे और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाये थे।

 

Rewa Rescue operation live update : Mayank को लेकर अगले 1 घंटे में आने वाली है बड़ी खबर

Leave a Reply

Related Articles