News

Rewa News:रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही,5000 की रिश्वत लेते ASI पकड़ाया

MP REWA MAUGANJ LOKAYUKT ACTION : एमपी रीवा जिले के मऊगंज में लोकायुक्त (LOKAYUKT) द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार पाठक को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ ट्रेप किया है। वह पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए।

लोकायुक्त का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट का मामला था। इसी मामले के संबंध में पीड़ित से मऊगंज थाना के एएसआई राजकुमार पाठक द्वारा रुपए की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त में की गई। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा मामले की तस्दीक की गई। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई

ट्रेप दिनाक 14/04/2023


नाम आवेदक-रेवा शुक्ल
पता- निवासी ग्राम रकरी रीवा
व्यवसाय-कृषक

REWA LOKAYUKT TRAP ASI
REWA LOKAYUKT TRAP ASI

आरोपी -स उ नि राजकुमार पाठक थाना मऊगंज

ट्रेप दिनांक -14.4.2023
ट्रेप रिश्वत राशि – 5000
घटना स्थल – मऊगंज थाने के पास


कार्य का विवरण -अपराध पंजीबद्ध करने हेतु
ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर जिया उल हक
ट्रेप दल के सदस्य – , निरिक्षक जिया उल हक dsp परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम

ALSO REWA :विंध्यप्रदेश बनने का रास्ता हुआ आसान!नारायण त्रिपाठी की मेहनत ला रही रंग

Related Articles