Awareness campaign was conducted by Amahiya Police in Shravan Kumari Higher Secondary School
जागरूकता अभियान चेतना के तहत अमहिया पुलिस द्वारा श्रवण कुमारी हायर सेकेंडरी स्कूल ललपा में जागरूकता अभियान चलाया गया
Rewa News MP : मध्यप्रदेश(MADHYAPRADESH ) के रीवा (Rewa)में जागरूकता अभियान चेतना के तहत अमहिया पुलिस ने श्रवण कुमारी हायर सेकेंडरी स्कूल ललपा में जागरूकता अभियान चलाया
महिला अपराध व मानव दुर्व्यापार की रोकथाम एवं
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों में जागृति लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 26.09.22 से 04.10.22 तक प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान “चेतना” चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी एवं स्टाफ ने आज दिनांक 30.09.22 को श्रवण कुमारी हायर सेकेंडरी स्कूल ललपा में छात्राओं को उनकी सुरक्षा के विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया। पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन,वी केयर फॉर यू, 100 डायल,112 साइबर हेल्पलाइन, संजीवनी हेल्पलाइन, सिटीजन कॉप आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
उन्हें मानव दुर्व्यापार पर जागरूकता हेतु बनाए गए पम्पलेट्स एवं पुलिस की हेल्पलाइन नम्बर आदि के पेम्पलेट वितरित कर स्कूल पर चस्पा भी किए गए तथा यातायात नियमों के साथ ही साइबर अपराध,ऑनलाइन ठगी, एटीएम ठगी एवं चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगी के बारे में जानकारी देकर इससे बचने के उपाय भी बताए गए।
#Rewa, #Rewa News MP,