रीवा

REWA NEWS : 23 जून को आयोजित होगा सूफी इकरा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम

REWA NEWS :  विगत 15 वर्षों से प्रति वर्ष आयोजित होने वाला मुस्लिम समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम दिनांक 23 जून दिन रविवार को स्थानीय मिलन वाटिका ढेकहा रीवा मे प्रातः 09 बजे से आयोजित होगा। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम 2024 मे समाज के एल.के.जी. से पोस्ट ग्रेजुएट तक के होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

 

कार्यक्रम मे वर्ष 2023-24 की शैक्षणिक परिक्षाओं मे एल.के.जी. से 5वीं कक्षा तक 90 प्रतिशत या अधिक, 6वीं से 8वीं तक 80 प्रतिशत या अधिक, 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक 75 प्रतिशत या अधिक, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन मे 70 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले समाज के बच्चों को सम्मिलित किया जायगा।

 

समित के अध्यक्ष हाजी मो0 इलियास, सचिव हाजी मो0 आमीन, संरक्षक हाफिज सैय्यद अशफाक आलम, अब्दुल रसीद, रहीमुद्दीन सिद्दीकी, मुजीबुद्दीन सिद्दीकी, जाकिर हुसैन, अब्दुल वाजिद द्वारा होनहार बच्चों के सभी अभिभावको से अपील की है क वे अपने बच्चों की मार्कशीट 15 जून तक समिति के पास जमा करादें, जिससे उन्हे कार्यक्रम मे सम्मिलित किया जा सके।

 

20 जून 2024 से चोटीवाला की पदयात्रा होगी शुरू जिला प्रशासन को दी सूचना

रीवा, 13 जून 2024। अनशनकारी एवं किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने जिला प्रशासन को अवगत करते कहा कि अनुविभागीय अधिकारी हुजूर वैशाली जैन की पक्षपात पूर्ण रवैया से पक्षकार एवं अधिवक्ता काफी परेशान हैं जिसको लेकर क‌ई बार विभागीय जांच के लिए आवेदन पत्र दिया गया लेकिन आज कोई जांच नहीं की गई इसके अलावा क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या उत्पन्न है, इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पहले अवगत कराया जा चुका है, उक्त दोनों समस्या निराकरण नहीं होने से आहत होकर अब चोटीवाला ने 20 जून से अपने शरीर में 5-6 किलो लोहे की जंजीर और हांथ पैर में बेड़ियां डालकर इस भीषण गर्मी में पदयात्रा शुरू करेंगें। श्री चोटीवाला क‌ई हैरतअंगेज अनशन कर चुके हैं जिसमें उनके जान को भी खतरा बना रहता है फिर भी हमेशा जान को हथेली में रखकर धरना प्रदर्शन करतें रहें हैं, कभी 60 फिट गहरे कुएं में तो कभी ग्यारह हजार हाई वोल्टेज लाइट में, तो कभी 40 फिट गहरे तालाब में तो 72 मीटर ऊंचे मोबाइल टावर जैसे खतरनाक जगहों में धरना कर चुके हैं इस बार झुलसा देने वाली भीषण गर्मी में पदयात्रा शुरू करने का ऐलान कर चुके हैं।

 

REWA NEWS : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने जम्मू कश्मीर से वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले को बताया कायराना कृत्य

Leave a Reply

Related Articles