Rewa News : रीवा की बिटिया अर्चिता सिंह ने किया कमाल, बनी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
Rewa news today
Rews news : मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कराये जाने वाले अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें रीवा संभाग की तरफ से अर्चिता सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आपको बता दें कि संभागीय चयन कर्ता आशीष एवं निशि मिश्रा के नेतृत्व में रीवा संभाग की टीम का चयन किया गया है। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्चिता सिंह (Archita Singh ) को कप्तान बनाया गया है। बता दें कि रीवा संभाग की टीम पहला मुकाबला उज्जैन के खिलाफ खेलेंगी।
घोषित टीम इस प्रकार से है।
अर्चिता सिंह (कप्तान),
दोसि सिंह (उप कप्तान),
महक सिंह,
रिया मिश्रा,
ऋचा सिंह,
आसमां साहू,
प्रिया सिंह,
साक्षी त्रिपाठी,
अंशिका पाण्डेय,
समृद्धि त्रिपाठी,
जानकी साकेत,
कीं पाण्डेय, ज्योत्सना पाण्डेय, प्रियंका तिवारी एवं दीपांशी शुक्ला। निशी मिश्रा (कोच) एवं पूजा मिश्रा (नरेश ट्रेनर मैनेजर)।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने दो अनुपस्थित प्राध्यापकों को दिया नोटिस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापकों को तैनात करने के आदेश दिए हैं। इनमें रवि साहू सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर तथा डॉ संदीप भट्ट प्राध्यापक मीडिया शामिल हैं। इन्हें कलेक्टर द्वारा सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए तैनाती के आदेश 18 मार्च 2024 को दिए गए थे। इन प्राध्यापकों द्वारा 4 अप्रैल तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है। इसे गंभीर कदाचरण एवं अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर ने दोनों प्राध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का दो दिन की समय सीमा में स्वयं उपस्थित होकर उत्तर न देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 ए एवं 134 तथा सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
रीवा कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने इंजीनियरिंग कालेज में निर्धारित कक्षों में होने वाले ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
Rewa Election 2024 :क्या रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की सीट फँस गयी? क्या है चुनावी माहौल