संवाददाता : मनीष दाहिया
रेमडेशिविर इंजेक्शन के नाम पर किया धोखाधड़ी
MP REWA SAMACHAR VIDEO: रीवा । रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर डभौरा थाना प्रभारी दिलीप दाहिया ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला
MP REWA VIDEO: फरीदाबाद के रहने वाले सुमित गोस्वामी ने आज रीवा एसपी को ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से जानकारी दी कि डभौरा निवासी एक युवक रेमडेसीविर इंजेक्शन की बिक्री का झांसा देकर 21,000 रूपये अपने बैंक अकाउंट में डलवा लिया। और उसके बाद नाही इंजेक्शन उपलब्ध करवाया, और ना ही किसी प्रकार से बात किया।
अहमदाबाद पुलिस ने भी किया सूचित
MP REWA NEWS : बता दें कि गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने भी ठीक इसी तरह की फ्रॉड संदेही की सूचना दी थी,
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एएसपी महोदय एसके वर्मा के निर्देशन में डभौरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सक्रिय होकर अभिषेक गौतम पिता रमेश गौतम उम्र 28 वर्ष निवासी डभौरा को गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त तक कर लिया है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि संदेही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है, मामले में आरोपी के द्वारा अंतर्राज्यीय फ्राड की जानकारी की मिली है।
आरोपी से पूछताछ की जा रही है,
जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ALSO READ
Rewa Accident News:भीषण सड़क हादसा-जिंदा जल गए गाड़ी में बैठे लोग
#REWA SAMACHAR VIDEO NEWS ,