mauganjNewsरीवासतनासीधी

Rewa news:रीवा RTO ने रीवा,सीधी,सतना के मोटरसाइकिल चलाने वालों को जारी किया आदेश

Rewa news:रीवा आरटीओ ने मोटरसाइकिल चलाने वालों को सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना की अनिवार्य

Mp rewa news:मध्यप्रदेश में वाहनों की चोरी को रोकने के लिए और प्रत्येक वाहन की पहचान करने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लॉन्च किया गया है. इस संबंध में आरटीओ के मनीष त्रिपाठी ने बताया है कि 1 अप्रैल 2019 से खरीदे गए सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई गई है. बता दें कि प्रदेश में वाहनों की चोरी में इजाफा देखने को मिल रहा था.इस वजह से यह फैसला लिया गया है.

उच्च न्यायालय ने दिया था आदेश

 

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 15 दिसंबर तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का निर्देश जारी किया गया था. जिसे अब बढाकर 15 जनवरी 2024 कर दिया गया है.परिवहन कार्यालय द्वारा अधिकृत एजेंसियों और दुकानों में निर्धारित राशि जमा करके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाया जा सकता है.

mp rewa news
mp rewa news

ऐसे करें पंजीयन

 

इसके लिए गूगल में जाकर बुक एचएसआरपी डॉट कॉम में लिखें Book my hsrp.com इंटर करने पर रजिस्ट्रेशन खिड़की खुल जाएगी.इसमें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट कलर बॉक्स में जाकर बुक पर क्लिक करें.इस पर क्लिक के संबंध में बुकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी फार्म उपलब्ध होगा. इसमें राज्य का नाम गाड़ी का पंजीयन इंजन नंबर भरकर डालें.

 

Rewa News: भाजपा नेता पर नकाबपोश बदमाशों ने हांकी और तलवार से किया हमला

Leave a Reply

Related Articles