रीवा

REWA KHAIRA VILLAGE NEWS लौर थाना की मेहरबानी से खैरा में धड़ल्ले से आयोजित हो रही हैं साप्ताहिक बाजार

ड्यूटी में नियुक्त आरक्षक दशरथ सिंह चौहान सहित दो आरक्षकों की लापरवाही से आयोजित हो रही बाजार

MP REWA KHAIRA VILLAGE NEWS लौर/खैरा : कोरोना महामारी से निपटने में शासन-प्रशासन जहां हर संभव कदम उठा कर संक्रमण रोकने के लिए दिन रात सक्रिय है, खुद रीवा एसपी व कलेक्टर सड़क पर उतर कर दिन रात मेहनत कर रहे है,

ऐेेसे में लौर थाना प्रभारी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है,
जानकारी के बावजूद साप्ताहिक बाजारों को बंद कराने हेतु कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

MP REWA KHAIRA ताजा मामला लौर थाना अंतर्गत
ग्राम खैरा का बताया जा रहा है,
जहां पर सप्ताह में दो बार बुधवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार आयोजित होती है, जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ती है,

खैरा बाजार में आसपास के 15-20 गांवों से लोग खरीददारी के लिए आते हैं,
जिससे भारी भीड़ उमड़ती है,
जिसके कारण स्थानीय लोग कोरोना संक्रमण के वजह से डर के साए में जी रहे हैं।

पुलिस को पहले भी दी गई है सूचना

MP REWA KHAIRA NEWS TODAY स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से पहले भी बाजार बंद कराने के लिए पुलिस को सूचित कर चुके हैं।

जिसके बाद लौर थाना प्रभारी ने आरक्षक दशरथ सिंह चौहान सहित दो आरक्षकों की ड्यूटी खैरा बाजार में लगाई थी,

लेकिन उनकी लापरवाही से बाजार धड़ल्ले से आयोजित हो रही है।
जब हमने लौर थाना में पदस्थ एसपी चतुर्वेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि खैरा बाजार में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए दो आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है,

लेकिन आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से लॉकडाउन के बावजूद बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।

मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी अनुपस्थित रहते हैं, जिसके कारण बाजार धड़ल्ले से आयोजित हो रही है।

पंचायत सचिव की लापरवाही

ऐसे में खैरा पंचायत के सचिव पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं आखिर बाजार को बंद कराने के लिए पंचायत सचिव कार्यवाही क्यू नहीं कर रहे हैं??

क्या सचिव की मिलीभगत से बाजार आयोजित हो रही है?

अब देखना होगा कि मामला प्रकाश में आने के बाद साप्ताहिक बाजार को बंद कराने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कुछ पहल की जाती है या नहीं??

अगर ऐसा ही चलता रहा तो ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलेगा,
जिसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन होगा।

ALSO REWA KHAIRA VILLAGE लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर खैरा बाजार में की गई चालानी कार्यवाही

#REWA KHAIRA village ,

Leave a Reply

Related Articles