rewa news:जबलपुर GST टीम की रीवा के शिल्पी प्लाईवुड में रेड व्यापारियों में हड़कंप!
rewa news:फिर से जीएसटी की टीम ने रीवा में डाली रेड
rewa news: जबलपुर जीएसटी की टीम ने फिर से रीवा में रेड डाली है. इस बार जबलपुर की टीम ने रीवा में दविश दी है. रीवा के घोघर में एक प्लाईवुड गोदाम में जबलपुर जीएसटी के टीम ने रेड मारी है.जीएसटी की टीम द्वारा रिकॉर्ड्स को चेक किया गया है और उसे खंगाला गया है. इस पूरे मामले में जीएसटी के टीम द्वारा करवाई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी की टीम ने स्थानीय टीम का सहयोग नहीं लिया है.
रीवा में जीएसटी टीम की कार्रवाई
रीवा जिले में जीएसटी टीम के ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. बता दें कि सतना जिले में भी जीएसटी टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. बाहर से आई जीएसटी के टीम ने व्यापारियों के सारे डिटेल और रिकॉर्ड्स को चेक किया जा रहे हैं. जिससे रीवा के और सतना के व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची टीम
टैक्स चोरी की शिकायत की कार्रवाई करने के लिए जबलपुर जीएसटी की टीम ने मंगलवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे शहर के ईदगाह घोघर के पास संचालित शिल्पी प्लाईवुड नाम की दुकान पर रेड मारी है. जिसमें दुकान और गोदाम में भी जीएसटी की टीम ने जांच पड़ताल की है.जीएसटी टीम द्वारा या करवाई तब की जाती है जब टैक्स को चोरी की शिकायत मिलती है.टैक्स चोरी की शिकायत सही पाए जाने पर जीएसटी के टीम दुकान संचालित व्यापारी पर कड़ी कार्रवाई करती है.गौर तलब है कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों द्वारा टैक्स की चोरी करना आसान नहीं है. शिकायत मिलने के बाद जीएसटी के टीम व्यापारियों द्वारा संचालित दुकानों पर कार्यवाही की जाती है.
जीएसटी की टीम ने खंगाला कई रिकॉर्ड्स
जबलपुर जीएसटी के टीम ने गोदाम में कई रिकॉर्ड चेक किए हैं. जिसमें सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी की टीम को लाखों रुपए की हेरा फेरी की संभावना जताई जा रही है. GST टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.कार्रवाई को पूरा होने पर बुधवार दोपहर तक का समय लग सकता है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि टैक्स की कितनी चोरी हुई.बाहर से आई टीम ने स्थानीय स्तर के अधिकारियों को कार्रवाई में शामिल नहीं किया है. इस कार्यवाही के बाद व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है.
mp election 2023:धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता पर केस दर्ज