
महिला थाने में दर्ज हुआ मामला, पोक्सो एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
Rewa News Madhyapradesh : मध्यप्रदेश के रीवा(Rewa Ki Khabar ) जिले से एक हैवान पिता की करतूत सामने आई है, जिसके बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है, बताया गया कि आरोपी पिता अपनी दोनों बेटियों
के साथ 7 साल से दुष्कर्म कर रहा था.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सगरा(Rewa Sagara Thana) थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है,
आरोपी पिता के खिलाफ पत्नी ने महिला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि, उसका पति बेटियों के साथ कई वर्षों से हैवानियत कर रहा है.
और मना करने पर मारपीट करता है, पहले वह बड़ी बेटी को शिकार बनाता था, लेकिन अब वह नाबालिग बेटी को भी शिकार बनाने लगा है.
महिला ने बताया कि लगभग 7 वर्षों से उसका पति अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है.
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच टीम गठित कर सगरा थाना के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहा महिला थाना प्रभारी ने
महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित 376 का मामला दर्ज कर लिया गया है ।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।REWA SP NAVNEET BHASIN नवागत पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन ने किया पदभार ग्रहण
#rREWA #rewa news #rewa ki khabar #rewariyasat #vindhya news #vindhya ki khabar #rewa ne pita ne kiya rep,
One Comment