News

Rewa News :अस्पताल के बाहर फटा सिलेंडर, मची भगदड़

Rewa Sanjay Gandhi Hospital : रीवा संजय गाँधी हॉस्पिटल के बाहर भड़की आग, बड़ी घटना होने से बची

Rewa Sanjay Gandhi Hospital news today : रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल के बाहर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुमटी में रखे सिलेंडर में आग लग गई, आग उस वक्त लगी जब संजय गांधी अस्पताल से सीधी बस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को एअरलिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन तभी यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। आग को बुझा कर धीरे-धीरे घटना पर काबू पाया गया। जब यह घटना हुई तो आसपास के दुकानदार भाग खड़े हुए , जबकि उन लोगों के दुकानों पर ही सिलेंडर रखे हुए थे।

Rewa Sanjay gandhi hospital

सिलेंडर छोड़ भागे दुकानदार

ज्ञात हो कि अस्पताल की बाउन्ड्री से लगी हुई एक दर्जन चाय नाश्ता की ठेला गुमटी संचालित हो रही हैं। जिसमें गैंस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। जिस समय आग लगी तो सभी ठेला व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। जबकि उनके दुकानों में भी गैस भरे हुए सिलेंडर रखे हुए थे।

एक्शन में रीवा का पुलिस प्रशासन

इस घटना की जानकारी लगते ही रीवा एसपी नवनीत भसीन एक्शन में आ गए और उन्होंने तत्काल मौके पर पहुँच कर अस्पताल गेट और बाडन्ड्री से लगी हुई सभी ठेला गुमटियों को हटाने के निर्देश दिए तो वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में ठेला गुमटियों को हटाया गया।

ज्ञात हो कि अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जहां इस तरह की घटनायें कभी भी बड़े हादसों को जन्म दे सकती हैं। बता दें कि शहर की सड़क के फुटपाथ पर ऐसे ठेला गुमटी व्यापारियों का कब्जा है। जहां व्यापारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है और इससे हादसों का अंदेशा भी बना रहता है। इसके पूर्व खुटेही मुहल्ले में भी इसी तरह से गुमटी में आग भड़क गई थी वहीं अब संजय गांधी अस्पताल के पास आग लगने की घटना सामने आई है।

ALSO Rewa:होटल में प्रेमिका से दुष्कर्म कर वीडियो कर दिया सोशल मीडिया में वायरल

Related Articles