रीवाविंध्य

Rewa News: दिवाली पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिया तोहफा, हजारों मजदूरों को मिला सीधा लाभ

दीपावली से ऐन पहले रीवा कलेक्टर का बड़ा आदेश, नहीं लिया जाएगा मिट्टी के बर्तन बनाने वाले मजदूरों से प्रवेश शुल्क और बाजार बैठगी

Rewa MP News : मध्य प्रदेश के रीवा(Rewa) जिले में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp ) ने मिट्टी के व्यापारियों को बड़ी सौगात दिया है, कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि मिट्टी के व्यापारियों से ना तो प्रवेश शुल्क लिया जाएगा ना ही बाजार बैठकी वसूला जाएगा,
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्कर ने यह आदेश नगरीय निकायों को दिया है.

सरकार कर रही है प्रोत्साहित

आपको बता दें कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले व्यापारियों को सरकार लगातार प्रोत्साहित कर रही है, वहीं लोगों से भी मिट्टी के बर्तन उपयोग करने और खरीदने की बात कर रही है.
इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp Order) ने आदेश दिया है कि मिट्टी के दीपक एवं अन्य माटी से बनी सामग्री बेचने वाले व्यापारियों से नगर निगम नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतें एवं पुलिस विभाग इनका सहयोग करेगी और इनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

स्थानीय वस्तुओं के उत्पाद को दे रहे हैं बढ़ावा

आपको बता दें कि रीवा कलेक्टर के आदेश के बाद नगर निकाय और ग्राम पंचायतें किसी तरह की प्रवेश शुल्क और बाजार बैठगी की वसूली नहीं कर पाएंगे,
रीवा कलेक्टर महोदय ने यह आदेश स्थानीय वस्तु उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए किया है.

दीपावली पर उपयोग करें मिट्टी के बने बर्तन

आजकल देखा जा रहा है कि दीपावली पर मार्केट में तरह-तरह के रेडिमेंट चाइनीस सामानों की भरमार पड़ी हुई है, जिसकी वजह से स्थानीय वस्तुओं की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ता है. अतः लोगों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मिट्टी के बने बर्तन कुल्हड़ दीपक का उपयोग करें, इससे पर्यावरण को भी काफी मदद मिलती है, क्योंकि यह उत्पाद प्रदूषण को बढ़ावा नहीं देते हैं.

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa MP News : रीवा के प्रेमी जोड़े होटल में रहे थे रंगरलिया, पुलिस की रेड से मची भगदड़

Rewa News: रीवा कलेक्टर का धारा 144 के तहत बड़ा आदेश, उल्लंघन पर सीधे जाना पड़ेगा जेल!

Leave a Reply

Related Articles