Rewa news: 630 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त
Katni News: आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध
Katni news: जिले में मदिरा के अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण और विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त ढीमरखेड़ा के ग्राम ददरी टोला, परसेल, खमहरिया, मेर महगवा एवं खमतरा में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर दबिश दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दबिश के दौरान आबकारी की टीम द्वारा 630 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत पंजीबद्ध किये गये। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 65 हजार रुपये है। इस कार्यवाही के दौरान उपनिरीक्षक मोना दुबे, अभिषेक सिंह बघेल, एसडी सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, आबकारी आरक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Rewa News: घर-घर जाकर बीएलओ मतदाता सूची का सत्यापन करें – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी