rewa Nagar nigam action : नियमों का पालन न करने वाले रीवा शहर के 21 बारात घरो को सीज कर दिया है , जिसके बाद पुरे शहर में हड़कंप मच गया है ! इसके अलावा 45 बारात घरो को नोटिस जारी किया गया है !
कोर्ट ने दिया था नियम पालन करने का आदेश
इन नियमों का हो रहा उल्लंघन बता दें कि बरात घर संचालन के लिएकाफी कठिन नियम है जिसका पालन बरात घर संचालन नहीं कर रहे हैं बारात घर संचालन में अग्निशामक यंत्र होना अनिवार्य है वही आने जाने के लिए 40 फीट की रोड होनी चाहिए। महिला एवं पुरुष के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए बरात घर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
पर रीवा जिले में ज्यादातर बरात घर ऐसे हैं जिनके पास ना तो 40 फीट की रोड है और ना ही पार्किंग की व्यवस्था। यहां तक कि महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है कई बरात घर तो ऐसे हैं जहां 5 फीट की भी रोड नहीं है और गली मोहल्ले में संचालित हो रहे हैं।
ALSO REWA :विंध्यप्रदेश बनने का रास्ता हुआ आसान!नारायण त्रिपाठी की मेहनत ला रही रंग
One Comment