रीवा

Rewa News: रीवा में सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने सचिव पर की तगड़ी कार्यवाही

Rewa News: In Rewa, CEO Swapnil Wankhede took strong action against the secretary

Rewa MP News: मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा (Rewa) द्वारा सचिव इटौरी जनपद जवा के #वित्तीयअधिकारसमाप्त किये गए।

Rewa MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में श्री स्वप्निल वानखड़े IAS मुख़्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा (Rewa) जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती फर्जी तरीके से राशि आहरण आवेदन पर श्री राहुल सिंह सचिव इटौरी जनपद पंचायत जवा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर पीसीसी रोड निर्माण( मुख्य रोड से भारत लाल के घर तक) आहरित राशि 1.47 लाख,तालाब गहरीकरण 1.92 लाख,नाली निर्माण 0.89 लाख,नाली निर्माण 2.89 लाख एवम सामुदायिक शौचालय 1.04 लाख कुल योग 8.22

लाख के कार्यों में उपयोगिता, मूल्यांकन, पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ 5 दिवस में जबाब चाहा गया था किन्तु श्री राहुल सिंह सचिव इटौरी द्वारा पत्र तामील के बाद भी उक्त दस्तावेज उपलब्ध नही कराएँ गए न ही किसी प्रकार का जबाब दिया गया।

Rewa Hindi : अतः संबंधित कार्यो कि उपयोगिता, मूल्यांकन, पूर्णता प्रमाण पत्र अथवा अनाधिकृत रूप से आहरित राशि जमा होने तक श्री राहुल सिंह सचिव इटौरी जनपद पंचायत जवा का वित्तीय संव्यवहार समाप्त किया जाता हैं।श्री सिंह वर्तमान में जिस ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं उन सभी ग्राम पंचायतों में यह आदेश प्रभावशील होगा..

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa News: DSP को गाली देते हुए इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, रीवा एसपी ने किया सस्पेंड

PRO Rewa,

Collector Rewa,

Panchayat, Rural

Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh,

Jansampark Madhya Pradesh,

CM Madhya Pradesh

Rewa Commissioner,

Related Articles