रीवा

REWA HANUMANA HINDI SAMACHAR हनुमना बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी वेतन ईपीएफ आईएसआईसी के लिए अनिश्चितकाल हड़ताल में

रीवा , हनुमना ।

REWA HANUMANA HINDI SAMACHAR खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जहां कोरोना की मार झेल रहे छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी कर्मचारी वहीं हनुमना बिजली विभाग के दो दर्जन से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी
वेतन इपीएफ आईएसआईसी के लिए अनिश्चित काल हड़ताल में धरने में बैठ गए हैं ।

REWA HANUMANA HINDI SAMACHAR जहां उनकी सामूहिक मांग है की सभी आउटसोर्स कर्मचारी आप अपने अधीनस्थ है। ट्रिंग डिटेक्टिव प्राइवेट दिल्ली अंतर्गत आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में निरंतर विभिन्न पदों में कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन इनके बाद भी ट्रिंग डिटेक्शन कंपनी द्वारा कई लोगों की 3क से 4 माह का वेतन नहीं दिया गया।

REWA HANUMANA HINDI SAMACHAR जिनके कारण अब आर्थिक तौर पर मार झेल रहे कर्मचारी उनके परिवार एवं बाल बच्चे का पालन पोषण करना दुश्वार हो गया है।

संबंध आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए एवं अपने काम का बहिष्कार करते के लिए धरने में बैठ गए। उनके द्वारा सरकार एवं प्रशासन से मांग की गई है कि उनकी वेतन इपीएफ आईएसआईसी किया गया है ।

REWA HANUMANA HINDI SAMACHAR वहीं हनुमना जेई को ज्ञापन देकर मांगों को अवगत कराया गया है वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारी द्वारा बोला गया अगर मांगे पूरी नहीं होती तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

मुख्य रूप से उपस्थित प्रशांत शुक्ला ,विपिन कुमार पटेल ,मुन्नालाल साकेत, रामसखा पटेल ,जीतेंद्र कुमार पटेल, ब्रह्मदत्त ,बृजेश पांडे ,प्रवीण मिश्रा सहित आधा सैकड़ा कर्मचारी उपस्थित थे।

ALSO Rewa News : रीवा की लड़की तनु ने मुंबई में अभिनेत्री से लूटे डेढ़ करोड़ रुपए!मचा हाय तौबा

Leave a Reply

Related Articles