REWA COLLECTOR रीवा कलेक्टर ने दिया था रात 10:00 बजे के बाद डीजे ना बजाने का आदेश
रीवा (Rewa News ): रीवा कलेक्टर ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए और अकारण लोगों की नींद में खलल डालने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रात 10:00 बजे के बाद पूर्णतया प्रतिबंध का आदेश दिया था,
लेकिन रीवा कलेक्टर के आदेशों का पालन नहीं किया गया,
और कई जगह तो जिला प्रशासन और शराब के नशे में धुत बारातियों के बीच जमकर बहस बाजी भी देखने को मिली.
कैसा रहा नया बस स्टैंड का हाल
आपको बता दें कि नया बस स्टैंड के आस पास दर्जनभर मैरिज गार्डन हैं.
2-3 मैरिज गार्डन को छोड़ दें तो
आधा दर्जन के तकरीबन मैरिज गार्डन मोहल्ले में बनाए गए,
और रात के समय बाराती डीजे लेकर जमकर शोर मचाते हैं.
और यह काम दो से 3:00 बजे तक चलता रहता है
नया बस स्टैंड के पास स्थित साधु श्री गार्डन, प्रताप मैरिज गार्डन, बंधन मैरिज गार्डन सहित जिले के दर्जनभर मैरिज गार्डन मोहल्ले में स्थित होने के कारण मोहल्ले में जमकर शोर-शराबा देखने को मिलता है
और जिसके कारण लगातार लोगों की नींद में व्यवधान पड़ता है
इससे वृद्ध लोगों पर काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है वही नौकरी पेशा लोग दिनभर ऑफिस से थकान लेकर घर आराम फरमाने के लिए आते हैं, लेकिन मोहल्ले की शोर शराबा जीना तंग कर रहा है.
क्या कहना है बारातियों का
वहीं जब कई डीजे बजा रहे बरातियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्या मेरे भैया की शादी रोज-रोज होगी?
वहीं मैरिज गार्डन में पहुंचे एसडीएम और बारातियों के बीच जमकर बहस बाजी भी हुई.
ALSO Sidhi Accident : सीधी में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, सड़कें हुई लाल!
#REWA COLLECTOR,