REWA COLLECTOR NEWS : सभी अधिकारी वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं – कलेक्टर
REWA NEWS : सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें - कलेक्टर
REWA COLLECTOR NEWS : रीवा 09 जुलाई 2024. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल (PRATIBHA PAL) ने कहा कि जिले भर में 30 जुलाई तक वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। सभी अधिकारी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। जिन कार्यालय परिसरों में भूमि उपलब्ध है वहाँ समारोहपूर्वक पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। जिला शिक्षा अधिकारी सभी विद्यालय परिसरों में पौधे रोपित कराएं। अपर संचालक उच्च शिक्षा कालेज परिसरों में पौधे रोपित कराकर शिक्षा वन का विकास कराएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में उपयुक्त स्थलों पर पौधे रोपित कराना सुनिश्चित करें। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भागीदारी निभानी होगी।
कलेक्टर ने कहा कि उप संचालक कृषि किसानों के लिए खरीफ फसल के बीज तथा खाद तथा वितरण सुनिश्चित कराएं। जिले को नियमित रूप से खाद की रैक प्राप्त हो रही हैं। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण कराएं। खाद के वितरण और उपलब्धता की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराएं। वर्षा जनित रोगों से बचाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कार्यपालन यंत्री पीएचई ग्राम पंचायतों के सहयोग से सभी हैण्डपंपों तथा अन्य जल स्त्रोतों में क्लोरीन की दवा डालकर उनका शुद्धिकरण कराएं। जो हैण्डपंप गर्मियों में जल स्तर नीचे जाने से बंद हो गए उन सभी में ग्राम पंचायतों के सहयोग से रिचार्ज सिस्टम लगाएं जिससे वर्षा का जल संचित हो सके। इस कार्य को सात दिवस में पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम छात्रावासों तथा स्कूलों का निरीक्षण करके उनमें पेयजल एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की निगरानी करें। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय वृद्धाश्रमों में दी जाने वाली खाद्य सामग्री की जाँच कराकर उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। एसडीएम अपने क्षेत्र में लगातार तथा भारी वर्षा होने पर बाढ़ संभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी रखें। बाढ़ से राहत और बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों जैसे नाव, रस्सा, जेसीबी मशीन, टार्च आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं जिससे रैंकिंग में सुधार हो। जून माह में प्राप्त शिकायतों तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई हैण्डपंप सुधार से संबंधित 1050 शिकायतों का सात दिवस में निराकरण कराएं। जिला प्रबंधक जल निगम कंदैला नलजल योजना से जुड़ी 119 शिकायतों का तीन दिवस में निराकरण कराएं। नलजल योजनाओं के संचालन तथा संधारण के संबंध में ग्राम पंचायतों के सहयोग से व्यवस्था सुनिश्चित करें। खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, वित्त विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग तथा नगर निगम में भी बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित हैं। इनका तत्परता से निराकरण करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी स्कूल बसों की सतत निगरानी करके उनमें शासन द्वारा निर्धारित किए गए सुरक्षा मापदण्डों का पालन सुनिश्चित कराएं। स्कूल बसों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जननी सुरक्षा योजना तथा प्रसूति सहायता योजना की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही जिले भर में चलाए जा रहे दस्तक अभियान की मॉनीटरिंग कर शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण शत-प्रतिशत कराएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले तथा संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे.
REWA NEWS : जिले में इस वर्ष 364170 हेक्टेयर में होगी खरीफ की बोनी