रीवा

Rewa Breaking :रीवा लोकायुक्त ने यातायात सूबेदार दिलीप व आरक्षक रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

MP REWA LOKAYUKT ACTION NEWS : रीवा लोकायुक्त ने यातायात सूबेदार सहित रिश्वतखोर आरक्षक को किया गिरफ्तार

MP REWA NEWS LOKAYUKT TRAP TI DILIP : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर यातायात सूबेदार दिलीप तिवारी सहित एक आरक्षक को रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि रीवा जिले में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों की भरमार है , हर कोई रिश्वत लेकर काम करना चाहता है , रिश्वत न देने पर कार्य अधर में लटक जाता है ।

लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई

ट्रेप दिनाक 28/03/2023

नाम आवेदक- श्री नवल किशोर रजक पिता गोमती प्रसाद रजक

उम्र 35वर्ष

पता- आदर्श नगर बरा रीवा

व्यवसाय/ विभाग – कृषक

आरोपी- 1. दिलीप तिवारी सूबेदार थाना यातायात रीवा

  1. अमित सिंह बघेल आरक्षक चालक 189 थाना यातायात जिला रीवा ट्रेप दिनांक – 28.03.2023

गाड़ी छोड़ने के एवज में

घटना के संबंध में जानकारी निकलकर सामने आई है कि जगह किराए पर 24 मार्च को यातायात सूबेदार के द्वारा चेकिंग में लगाई गई थी बताया गया कि फरियादी कूलर लोड कर सीधी जा रहा था। जहां पर फरियादी का पिकअप वाहन जप्त कर लिया गया था, एवं छोड़ने के लिए रिश्वत माँगा गया।

और आज दिनांक को ₹10500 में डील फाइनल हुई।

बताया गया कि मार्तंड स्कूल के सामने तिराहे पर रिश्वत की राशि सूबेदार के द्वारा ली जा रही थी। तभी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को धर दबोचा।

ट्रेप रिश्वत राशि – 10,500

ट्रेपकर्ता अधिकारी: जियाउल हक

निरिक्षक ट्रेप दल के सदस्य –

निरीक्षक जियाउल हक, DSP प्रवीण सिंह परिहार व 2 पांच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम

ALSO Rewa News: रीवा के बदमाशों का पर्दाफाश, राहगीरों को बनाते हैं निशाना.. गिरफ्तार

Related Articles