रीवा (Rewa News ): रीवा जिले में लगातार लूटपाट चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है।
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराध कम होते नहीं दिखाई दे रहे हैं,
ताजा मामला रीवा जिले के अंतर्गत बैकुंठपुर थाना का बताया जा रहा है । जहां पर एक शिक्षक लूट का शिकार हो गए हैं।
14 सितंबर को हुई घटना
जानकारी के मुताबिक रमाशंकर मिश्रा पिता राजा प्रसाद मिश्रा जो पेशे से शिक्षक हैं, 14 सितंबर को रीवा से बैकुंठपुर (डेल्ही )अपने घर जा रहे थे,

तभी लौर तालाब के पास पल्सर में सवार तीन बदमाशों ने बदसलूकी करते हुए शिक्षक के जेब से मोबाइल पैसा और गाड़ी की चाबी छीन कर भाग गए।
जिसकी सूचना बैकुंठपुर थाने में दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
पुलिस की उदासीनता पर उठे सवाल
जिसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर लूटपाट जैसी गंभीर घटनाओं पर अगर पुलिस उदासीन रवैया अपनाए तो कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी ।
घटना प्रकाश में आने के बाद अब देखना होगा कि पुलिस मामले में क्या कुछ कार्यवाही करती है।