रीवा (Rewa News ): रीवा जिले में लगातार लूटपाट चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है।
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराध कम होते नहीं दिखाई दे रहे हैं,
ताजा मामला रीवा जिले के अंतर्गत बैकुंठपुर थाना का बताया जा रहा है । जहां पर एक शिक्षक लूट का शिकार हो गए हैं।
14 सितंबर को हुई घटना
REWA ME LOOT जानकारी के मुताबिक रमाशंकर मिश्रा पिता राजा प्रसाद मिश्रा जो पेशे से शिक्षक हैं, 14 सितंबर को रीवा से बैकुंठपुर (डेल्ही )अपने घर जा रहे थे,
REWA ME LOOT तभी लौर तालाब के पास पल्सर में सवार तीन बदमाशों ने बदसलूकी करते हुए शिक्षक के जेब से मोबाइल पैसा और गाड़ी की चाबी छीन कर भाग गए।
जिसकी सूचना बैकुंठपुर थाने में दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
पुलिस की उदासीनता पर उठे सवाल
जिसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर लूटपाट जैसी गंभीर घटनाओं पर अगर पुलिस उदासीन रवैया अपनाए तो कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी ।
घटना प्रकाश में आने के बाद अब देखना होगा कि पुलिस मामले में क्या कुछ कार्यवाही करती है।
ALSO रीवा में फिर रक्तरंजित हुई हाईवे, यात्री बस की ट्रक से भिड़ंत में 2 की मौत (Rewa Bus Accident )