Sidhu Moose wala new song SYL: Sidhu Moose wala new song released after Murder
Sidhu Moose wala song Latest News सिंगर सिद्धू मूसेवाला काे आज भी फैन याद कर रहे हैं। मूसेवाला का एक और गाना उनकी माैत के बाद भी धमाल मचाएगा। यह गीत गुरुवार काे 6 बजे रिलीज कर दिया गया।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला का गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा, तकरीबन 1 घंटे के अंदर 15 लाख से अधिक लोगों ने गाने को सुना.
Sidhu Moose wala new song release
Sidhu Moose Wala new song syl : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका पहला गीत एसवाईएल वीरवार शाम रिलीज किया गया। इस गीत में जहां मूसेवाला ने एसवाईएल का मुद्दा उठाते हुए यह कहा है कि पंजाब के पास किसी को देने के लिए पानी नहीं है।
Sidhu moosewala SYL controversy song
वहीं जेल में बंद सजा भुगत चुके सिखों की रिहाई के मामले को भी छुआ है।
Sidhu Moose wala murder case update
हरियाणा के प्रशंसकों को लगेगी ठेस
Sidhu moosewala Haryana Punjab controversy song
सिद्धू मूसे वाला के रिलीज हुए सॉन्ग को देख कर हरियाणा के प्रशंसकों को जबरदस्त ठेस लगने वाली है, इस गाने में पंजाब के प्रति वफादारी और प्यार को दिखाया गया है,
Sidhu Moose wala new viral song download
हर 6 महीने में रिलीज होंगे सॉन्ग
सिद्धू मूसे वाला के पिता ने कहा है कि हर 6 महीने के बाद सिद्दू मूसे वाला के गाने को रिलीज करेंगे, इसके कारण हमारा बेटा 3 से 4 वर्ष तक जीवित रहेगा.
वहीं परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि सिद्धू मूसे वाला के गाने हर महीने रिलीज किए जाएंगे.
दो साल पहले आया मूसेवाला का गाना ‘ओल्ड स्कूल….जीओण दा तरीका बल्लिए’ भी उनका सबसे अधिक चर्चित गाना है जिसे 25.3 करोड़ लोग अब तक देख चुके हैं। हो गया मर्डर तूत दे ओले…बंबीहा बोले को 17.6 करोड़, साड्डा चलदा ए धक्का असीं तां करदे को 14.4 करोड़, लेजंड को 13.2 करोड़़, 295 व टिब्बियां दा पुत्त को 12.5 करोड़, गबरू ते केस जेहड़ा संजय दत्त ते सी…संजू को 7.4 करोड़ लोग देख चुके है। माझा ब्लाक, सोहने लगदे, गोट, यूएस व काला बोस ऐसे गाने हैं जिनको पांच करोड़ से अधिक लोग अब तक देख चुके हैं।
#Sidhumoosewala song latest news, #Sidhu moose wala, #Punjab news, national news, #HP common man issue,SYL controversy, एसवाईएल विवाद, मूसे वाला का गीत, #सिद्धू मूसे वाला की हत्या, #हरियाणा न्यूज़ , #Haryana news, #पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला, #सिद्धू मूसे वाला सॉन्ग, #सिद्धू मूसे वाला, #सिद्दू मूसे वाला न्यू सोंग रिलीज डाउनलोड, #लुधियाना न्यूज़, #हरियाणा टॉप, #पंजाब टॉप, #Haryana top , #Punjab top, #Punjabi singer Sidhu moosewala, #SVL controversy news, #SYL dispute news, #mosewala song new song SYL song, #Ludhiana news,
#ALSO रीवा में प्रेमिका को प्रेमी ने पीटा #Rewa #rewa news today, #mp breaking news,MP NEWS