मध्यप्रदेशराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

MP WHEATHER : MP में आज होगी जोरदार बारिश, कई जिलों में अलर्ट हुआ जारी

MP wheather :देश के कई हिस्सों में पहुंचा मानसून, मध्यप्रदेश में भी आएगा मानसून

 

 

Mp wheather news : देश के राज्यों में मानसून पहुंच गया है और जोरदार बारिश हुई है, वहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हो रहें है और बारिश होने का इंतजार कर रहें है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून 3-4 दिन की देरी से पहुंचेगा। इसकी पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी
और अरब सागर में सिस्टम कमजोर होना है। मध्यप्रदेश में 19 तारीख तक मानसून दस्तक देगा।

मौसम विभाग की माने तो बालाघाट, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, और सिवनी के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Rewa WHEATHER news today: Heavy rain expected in Rewa, Sidhi, Singrauli, Meteorological Department issued yellow alert
mp Rewa WHEATHER news today: 

तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी भापोल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन और रतलाम के लिए आंधी और गरज चमक के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है.

कई जिलों में भीषण गर्मी का दौर जारी

प्रदेश भर में इन दिनों मौसम के दो मिजाज देखने मिल रहे हैं. कई जिलों में बारिश के बाद गर्मी से राहत देखी गई है, तो कई जिलों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बीते दिन खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म जगह रही यहां 45.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. विजावर- 45.3, निवाड़ी-45.0, ग्वालियर-44.6, नौगांव-44.6, सिंगरौली-44.4, रीवा-44.2, सतना-44.1, सीधी- 43.8, दमोह-43.5 तापमान दर्ज किया गया है.

REWA TRS COLLAGE NEWS : टीआरएस महाविद्यालय की व्यवस्था फिर चरमराई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप

Leave a Reply

Related Articles