REWA NEWS : आने वाले समय मे आन्दोलन होगा तेज, मांगो को लेकर सडक से लेकर संसद तक लड़ाई लडेगें – महेन्द्र पाण्डेय
REWA NEWS : ललितपुर-सिंगरौली के किसानों व नौजवान अगली रणनीति के लिये तैयार

REWA NEWS : भारत सरकार के केन्द्रीय बजट मे विन्ध्य की लाइफलाइन कही जाने वाली परियोजना ‘ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के किसानों के बहुप्रतीक्षित मांग ‘जमीन के बदले नौकरी’ जिसमे वर्षों से किसान, नौजवान अपने अधिकारों के लिये संघर्ष कर रहे हैं, सरकार इस मुद्दे को गम्भीरता से न लेकर कई बार किसानों को दमन पूर्वक झूठे मुकदमे मे जेल मे डाल चुकी है और स्थानीय
जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर मौन साधे हुये हैं। ज्ञात हो कि ललितपुर-सिंगरौली के मध्य पॉच संसदीय क्षेत्र आते है और वहां की जनता द्वारा पॉच सांसदों को जिता कर संसद मे पहुचा है, इसके बावजूद भी उक्त सांसदों द्वारा किसानों व बेरोजगार नौजवानों के मुद्दे को आज तक सदन मे नही उठाया गया और न ही इस विषय मे बोलना उचित ही समझा गया, जिससे ललितपुर-सिंगरौली के मध्य आन्दोलित किसान एवं नौजवान निरास हैं और न्याय पाने के लिये दर-दर की ठोकर खाने के लिये मजबूर हैं जो कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।
किसान नेता महेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि ललितपुर-सिंगरौली के मध्य आने वाले किसानों व नौजवानों के द्वारा अगली रणनीति के लिये तैयार हैं आगें आने वाले समय मे आन्दोलन को सडक से लेकर संसद तक पुरजोर तरीके से अंतिम निर्णय होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
REWA NEWS : मुझे और शहर क़ाज़ी को बदनाम करने के लिए पूर्व पति लगा रहा है झूठा इलज़ाम : शहीदा बानो