MP REWA NEWS TODAY: अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन के कार्यक्रम मे तीसरे दिन पहुंचे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना।
MP REWA : अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन के कार्यक्रम मे तीसरे दिन पहुंचे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना।
*हनुमना रीवा*
MP REWA NEWS TODAY खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमाना नगर परिषद के अंतर्गत स्थित नगर परिषद में हो रहे अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जहां कार्यक्रम 25 दिसंबर से चालू हुआ है.
MP REWA NEWS TODAY BREAKING NEWS : वहीं कार्यक्रम के आज दूसरे दिन पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना पहुंचे एवं हो रहे रामचरित मानस सम्मेलन में शामिल हुए एवं भक्तिमय होकर कथा सुनाएं इस अवसर पर हनुमाना रत्ना सीमेंट उद्योग के संचालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं राजेश कुमार मिश्रा सहित कई सामाजिक लोग एवं कथा वाचक उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है।कि काफी लंबे समय से रीवा जिले के अंतिम छोर में बसे धार्मिक नगरी हनुमना में लगातार कई महीनों से धार्मिक आयोजनों का कार्यक्रम लगातार जारी है इसी क्रम में पुनः विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर
2021 तक श्री हनुमान जी की नगरी धर्मशाला प्रांगण रामलीला मैदान हनुमना में अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन
ब्रह्मलीन पंडित श्री सूर्य प्रताप मिश्र के स्मृति मैं आयोजन श्री हनुमत मानस समिति हनुमना के द्वारा किया जा रहा है।जहां कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर 25 दिसंबर को अरुण कुमार सिंह जज सचिव विधि विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल की
गरिमामय उपस्थिति एवं मार्गदर्शन संचालन किया जा रहा है। उक्त पंच दिवसीय अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन में देश एवं प्रदेश से कई ख्याति लब्ध प्राप्त संत
महात्मा एवं मानस मर्मज्ञ प्रवचन प्रवक्ता अपने अमृतमय वाणी से राम कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान यहां के लोगों को कराए जा रहे हैं जिसमें आमंत्रित विद्वान गणों में प्रमुख रूप से स्वामी राम हृदय दास जी महाराज पीठाधीश्वर रामायणी कुटी चित्रकूट धाम
सतना साध्वी पुष्पा रामायणी वृंदावन धाम प्रोफेसर अवधेश प्रसाद पांडेय पूर्व निर्देशक तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट धाम संत आचार्य शशि भूषण दास जी महाराज अवध धाम अयोध्या
उत्तर प्रदेश डॉक्टर आरपी सिंह प्राचार्य लाल गांव कॉलेज रीवा भैरव दास महाराज तांत्रिक पीठाधीश्वर प्रयागराज उत्तर प्रदेश सुरेंद्र रामायणी पन्ना हरिशंकर द्विवेदी अनुरागी भैसोड पहाड़ आकाशवाणी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश राज राखन मिश्रा शास्त्री कचनार
हनुमना रीवा पंडित रामाधीन मिश्रा सगरा हनुमना वही पूरे कार्यक्रम के संचालक एवं कर्ता-धर्ता डॉ नवल किशोर मिश्रा प्रवक्ता विधि संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी मौजूद
थे वही उक्त सभी कार्यक्रम को संगीतमय प्रस्तुति देने के लिए पंडित वीरेंद्र मिश्रा पंडित शशिकांत तिवारी एवं साथी गणों की टीम कार्यक्रम में पूरे समय मौजूद इस पंच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
किया जा रहा है जहां कार्यक्रम का समापन प्रतिदिन आरती प्रसाद वितरण के साथ होता है श्री हनुमत मानस समिति हनुमना के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उक्त पंच दिवसीय अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
#MP REWA NEWS,