रीवा

REWA NEWS : शाहपुर थाना प्रभारी द्वारा फरार चल रहे 04 वारंटी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

रीवा ।

REWA NEWS TODAY: ( प्रेस नोट ) पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बताए जा रहे गिरफ्तारी वारेंट। अस्थाई वारंट पर
पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसींन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं एसडिओपी महोदय मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी अपने पुलिस स्टाफ के साथ कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपी 04,,स्थाई वारंटी जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया था ।

आज दिनांक 24 – 11 – 2021 को अपने टीम के साथ घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

नाम पता स्थाई वारंटी – आरोपी क्रमांक, प्रकरण 59/2007अप, क्रमांक 121/06धारा 498ए34ताहि,के स्थाई वारंटी
1, अरुणेंद्र उर्फ बब्बन सिंह पिता बांकेलाल सिंह उम्र 30, वर्ष निवासी तेलिहा थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश
2, राजेंद्र बहादुर सिंह पिता बांकेलाल सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी तेलिहा
3, ददन सिंह पिता बांकेलाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तेलिहा
4, बांकेलाल सिंह पिता दलवीर सिंह निवासी ग्राम तेलिहा थाना हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश

सराहनीय भूमिका रही – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउनि, राजमणि रजक ,सुरेंद्र सिंह ,संतोष कुमार रावत ,चालक नयन कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

ALSO Rewa ज़िला पंचायत CEO का हुआ ट्रांसफर, सौरभ जैन होंगे नये CEO

Leave a Reply

Related Articles