Rewa News update : रीवा में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही, कुकर्मी का आलीशान मैरिज गार्डन नेस्तनाबूत
रीवा(Rewa) जिले के सोहागी चिल्ला में की गई है पूरी कार्यवाही
Rewa News MP :(रीवा न्यूज़ ) रीवा (Rewa)में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है
इसी क्रम में रीवा(Rewa) के आज सोहागी चिल्ला में एक अवैध मैरिज गार्डन(Marriage Garden) को नेस्तनाबूद कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला
Rewa News update बताया गया कि आरोपी दर्जनभर मामलों में अपराधी है रीवा(Rewa) सतना(Satna) सहित यूपी (UP)के कई जिलों में दर्जनों वारदात की घटना को अंजाम दे चुका है,उस पर मारपीट, चोरी सहित और कई अपराधों के लिये विभिन्न थानो में मामला दर्ज है ।
जानकारी के मुताबिक चिल्ला निवासी लाला गुप्ता आदतन अपराधी है गांव के ही एक पंडित की जमीन हड़प कर मैरिज हाल (Marriage Garden)बनवा लिया था.
जिसके बाद बीते दिन प्रशासन राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंच नापजोख कर अवैध अतिक्रमण का पर्दाफाश किया था ।
और मैरिज हाल (Marriage Garden) को किसी भी प्रकार की अनुमति भी नहीं थी.
जिसके बाद तथा पुलिस(Rewa Police ) के सहयोग से एसडीएम सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच अपराधी लाला गुप्ता(Lala Gupta) के अवैध कारनामों पर बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया.
बता दें कि लाला गुप्ता (Rewa Criminal Lala Gupta)इन दिनों सलाखों के पीछे है, और प्रशासन उसके काले कारनामें पर बुलडोज़र चला दी है ।