Avinash Tiwari Bagheli comedy controversy newsरीवा

MP REWA NEWS :किसानों के लिए फसल बिक्री को लेकर आयी बड़ी खबर, जानिए लेटेस्ट अपडेट

MADHYAPRADESH के किसान अब करेंगे एप के माध्यम से फसल बिक्री, घर, खलिहान से रहेगी सुविधा

MP FARM GATE APP : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है आपको बता दें कि किसानों को अब घर बैठे अपने फसलों के विक्रय करने की सुविधा मिलेगी ।

क्या करना होगा

सर्वप्रथम किसान के पानी एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर में जाकर मोबाइल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा, प्ले स्टोर में MP FARM GATE APP इंस्टॉल करना पड़ेगा, ऐप इंस्टॉल करने के बाद कृषक को पंजीयन के लिए अपने संपूर्ण जानकारी दर्ज करानी होगी, इसके साथ ही विक्रय हेतु फसल उसकी किस्म मात्रा और भाव की जानकारी दर्ज करना पड़ेगा ।

व्यापारियों को मिलेगी सुविधा

किसान के मोबाइल पर जानकारी दर्ज करते ही पंजीकृत व्यापारियों को संदेश पहुंच जाएगा और उनको जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि कौन सी फसल उपलब्ध है, इसके बाद वह ऑनलाइन निर्धारित दर मोबाइल ऐप में दर्ज करेंगे, जिसके बाद किसान को भी ऐप में मैसेज प्राप्त होगा.

किसान की सहमति पर होगी विक्रय

इसके उपरांत अगर किसान अपनी सहमति दर्ज कर देता है तो ऑनलाइन 14 पत्रकार भुगतान पत्र जारी किया जाएगा, और शासन मंडी बोर्ड के नियमानुसार बैंक खाते में भुगतान कर दिया जाएगा ।

इस प्रकार मध्य प्रदेश के किसान एमपी फार्म गेट ऐप मोबाइल ऐप के माध्यम से मंडी में बिना गए ही घर बैठे अपना फसल का विक्रय कर सकते हैं ।

Related Articles