Rewa News MP : रीवा 26 मार्च 2022. जिला स्तरीय रोजगार मेला(REWA ROJGAR MELA IN TRS COLLEGE ) ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय(TRS COLLEGE ) में आयोजित किया गया।
REWA ROJGAR मेले में शामिल कम्पनियाँ
मेले में 21 कंपनियों ने भागीदारी निभाई। मेले में जिले के 1062 युवाओं को विभिन्न कंपनियों से ऑफर लेटर प्राप्त हुए।
REWA ROJGAR MELA ORGANIZER
रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन, ठाकुर रणमत सिंह(TRS COLLEGE REWA) महाविद्यालय तथा यशस्वी ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश मंशा के अनुरूप रोजगार मेले(REWA ROJGAR MELA) का आयोजन किया गया।
मेले में कलेक्टर मनोज पुष्प(REWA COLLECTOR MANOJ PUSHP) के मार्गदर्शन में 21 निजी कंपनियों(PRIVATE COMPANY ) तथा संस्थाओं ने भागीदारी निभाई।
मेले में जिले भर से आए 2456 आवेदकों ने अपना पंजीयन (JOB REGISTRATION ) कराया। विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इनमें से 1062 युवाओं का चयन(SELECTION) करके उन्हें ऑफर लेटर(JOINING LETTER ) प्रदान किया गया।
रीवा रोजगार मेला में शामिल कंपनी
मेले में यशस्वी ग्रुप, इन्फ्रोड्राइव इण्डिया, इण्डिया मार्ट रीवा(INDIA MART REWA) , जस्ट डायल(JUST DIAL REWA) , बजाज एलायंस रीवा(BAJAJ ALLAINCE REWA) ,
वर्क टूगेदर रीवा रियल इस्टेट कंपनी रीवा, डिगबाल सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड रीवा, कोडर टेक रीवा, ग्रोथ आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा,
श्री राम इन्श्योरेंस रीवा(SHRI RAM INSURANCE REWA) , एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेंस(HDFC LIFE INSURANCE ), लर्नेट स्किल रीवा,
इनोवेटिव साल्यूसन रीवा, ग्रो फास्ट जबलपुर, उद्यमिता विकास एवं कैलीबर बिजनेस सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर (एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मीशो)SBI CREDIT CARD & MEESHO कंपनी शामिल रहीं।
also Rewa Rojgar Mela : रीवा में लगा रोजगार मेला, रजिस्ट्रेशन शुरू (Rojgar Mela In Rewa today)