मध्यप्रदेश

Mp opinion poll:मध्यप्रदेश चुनाव ओपिनियन पोल के चौकाने वाले आंकड़े, इस पार्टी की बनेगी सरकार

 

Mp opinion poll:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतर चुकी है. ऐसे में प्रदेश की सियासत की हवा गर्म हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी जनता को साधने के लिए गांव से लेकर शहर तक आम जनता के घरों तक जा रहे हैं.अभी कुछ दिन पहले इंडिया टीवी सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक प्रदेश में चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. सर्वे के मुताबिक 2018 जैसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही है.ओपिनियन पोल के मुताबिक भाजपा बहुमत के आंकड़े के करीब नज़र आ रही है वहीं कांग्रेस बहुमत से पीछे दिख रही है.

 

सर्वे के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी में टक्कर

इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 115 कांग्रेस को 110 और अन्य को पांच सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है. इस सर्वे में बीजेपी के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है 2018 विधानसभा चुनाव के तुलना में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कम सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

mp election 2023
mp election

 

चंबल रीजन में बीजेपी की स्थिति खराब

इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ चंबल में बीजेपी को नुकसान हो सकता है. सर्वे के मुताबिक 34 सीटों में कांग्रेस के पास 22 सीट आ सकती है.वहीं बीजेपी को सिर्फ 12 सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है. इससे यह साफ है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव का असर दिखाता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

 

मालवा में बीजेपी को मिलेगी बढ़त

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक मालवा रीजन में बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है. मालवा रीजन की 46 सीट में से 25 सीट बीजेपी को वहीं कांग्रेस को भी सीट मिलने का अनुमान है. जबकि निमाड़ रीजन में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. जबकि विंध्य क्षेत्र की बात करें तो बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले अच्छी बढ़त मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में सर्वे ऐसा हो चुका है कि मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है.

 

MP ELECTION 2023: केदारनाथ के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, रीति पाठक के सामने आयी नई मुश्किले

 

Mp election 2023:कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने पर शिवराज सिंह ने बोला कांग्रेस पर हमला

Leave a Reply

Related Articles