
Mp news:मध्यप्रदेश की इंदौर लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. इस पूरे मामले में आरोपी जितेंद्र कुमार और रत्नेश पूरी को गिरफ्तार करते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित गगन जैन पिता आनंद जैन के घरेलू विवाद मे आरोपी जितेंद्र कुमार और रत्नेश पूरी द्वारा ₹10000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में आवेदन के द्वारा किया.
लोकायुक्त की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
इस पूरे मामले में लोकायुक्त की टीम ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित पक्ष के शिकायत को सबसे पहले सत्यापन किया गया. लोकायुक्त की टीम को यह शिकायत सही पाई गई. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने टीम का गठन करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई.30 अक्टूबर के दिन पीड़ित गगन को लोकायुक्त ने योजना के अनुसार केमिकल युक्त नोट दिए. जिसके बाद गगन ने जैसे ही ₹10000 की रिश्वत आरोपियों को दिए वैसे ही लोकायुक्त के टीम ने आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करके इस पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है.
लोकायुक्त की टीम ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला को पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों के खिलाफ जाच शुरू कर दी है.
Mp election report:दलबदलू बड़े नेताओं को नहीं मिला टिकट
Mp news:छात्र को स्कूल से बाहर अगवा कर की गई जमकर पिटाई मामला दर्ज