mp news:प्रदेश अध्यक्ष से कमलनाथ देंगे इस्तीफा!
mp news:कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष के लिए बड़े नाम की हो रही है चर्चा
mp news:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफा देने के कयास लगाए जा रहे हैं.चुनाव में मिली हार के चलते कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह पर कांग्रेस के युवा नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है
कमलनाथ की होगी विदाई
प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि कांग्रेस के करारी हार पर दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेता मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के हार पर समीक्षा करेंगे.इस दौरान कमलनाथ हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं.बता दें कि कमलनाथ पिछले 6 साल से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं.
नए युवा चेहरे को मिल सकता है मौका
बता दें कि 2023 मध्यप्रदेश चुनाव में कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काफी मेहनत की. चुनाव में कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं और युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए ढेर सारे वादे किए.लेकिन जनता ने कमलनाथ को निराश करते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया.चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस में निराशा का माहौल है. दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है जिसमें कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे.कमलनाथ के इस्तीफा के बाद ऐसी कयास लगाये जा रहे है कि कांग्रेस पार्टी के युवा नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग
दिल्ली में कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है जिसमें कमलनाथ सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. इस बीच खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि कांग्रेस पार्टी कमलनाथ को 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने की जिम्मेदारी भी दे सकती है.
mp news:जबलपुर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला वीडियो वायरल
Mp news:युवाओं को भाजपा के दिग्गज नेता ने दिया बड़ा झटका!