MP NEWS : शिवराज का गढ़ भेदने में जुटी कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
MP NEWS : मध्यप्रदेश के बुधनी विधानसभा सभा सीट से शिवराज सिंह चौहान कई बार विधायक रह चुके है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा में पहुंचने के बाद शिवराज ने विधायक पद से इस्तीफा दें दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गयी थी और अब जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव होना है ऐसे में कांग्रेस अपनी जोर आजमाइस कर रही है।
बुधनी में अब माइक्रो मैनेजमेंट
बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से कांग्रेस अन्य सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए माइक्रो मैनेजमेंट में जुट गई है. आने वाले समय में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है बुधनी कांग्रेस के लिए चुनौती पूर्ण रही है।
Rewa News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवणे ने बैठक में दिए कड़े निर्देश