मध्यप्रदेश

MP NEWS TODAY : संत रविदास को कमल पर बैठाने की तैयारी पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन

 

 

 

MP NEWS TODAY :सागर के वड़तुमा में 102 करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है जिला प्रशासन ने 10 एकड़ की जमीन भी उपलब्ध करवा दी है अगले ढाई वर्ष में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा एवं इस मंदिर में एक कला संग्रहालय भी होगा। जिसका भूमि पूजन 12 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। मंदिर में कमल के पुष्प पर संत रविदास की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

 

MP NEWS TODAY: PM Modi will do Bhoomi Pujan, preparing to make Sant Ravidas sit on the lotus
MP NEWS TODAY: PM Modi will do Bhoomi Pujan, preparing to make Sant Ravidas sit on the lotus

 

REWA NEWS : रीवा में पिकअप वाहन के चालक के साथ 5000 रूपये की लूट आरोपी फरार

कैसा होगा साथ रविदास का मंदिर

 

 

MP NEWS TODAY :102 करोड़ की लागत से बनने वाले मंदिर का क्षेत्रफल 10000 वर्ग फिट होगा यह मंदिर प्राचीन कालीन नागर शैली से बनाया जाएगा एवं संत रविदास के विचारों को प्रदर्शित करने के लिए इस मंदिर में एक म्यूजियम बनाया जाएगा जहां संत रविदास के विचारों एवं उनके बारे में बताया जाएगा। 20हजार 500 वर्ग फिट में बनने वाले म्यूजियम में संत रविदास के बारे में लिखा होगा। 12500 वर्ग फिट में बनने वाले भक्त निवास में 12 एसी रूम एवं 80000 लोगों को ठहरने की सुविधा दी जाएगी। 15000 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में भक्तों के लिए सर्व सुविधा युक्त फ्रूड कोर्ट भी स्थापित होगा।

 

 

मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहानी

 

 

MP NEWS TODAY :कहा जाता है कि एक बार एक ब्राम्हण संत रविदास के यहां अपने जूते वनवाने के लिए आए तू ब्राम्हण ने कहा के गंगा स्नान किए जा रहे है तो संत रविदास में अपनी मजदूरी का पैसा ब्राह्मण पर दे दिया और कहा की गंगा जी को मेरा भेंट अर्पण कर देना ब्राह्मण ने गंगा नहाने के बाद कहा संत रविदास का यह भेंट स्वीकार करें।

 

 

 

गंगा मैया ने हाथ बढ़ाकर एक कंगन वापस दिया जिससे ब्राह्मण लालच में आकर सोचा कि उसको तो पता होगा ही नहीं अतः इस कंगन को राजा को दे देना चाहिए राजा ने उसके उपर खुश होकर उसे इनाम दिया एवं कंगन अपनी रानी को दे दिया रानी ने कहा ऐसा ही कंगन मुझे और चाहिए राजा ने ब्राह्मण को बुलाकर वैसा ही एक और कंगन लाने को कहा तब ब्राह्मण घबराकर संत रविदास को पूरी बात बताई इसके बाद संत रविदास ने कहा कि मैं आपका जीवन को संकट नहीं आने दूंगा और जिस पात्र में वह चमणे को रखते थे उसी से जल निकालकर और गंगा मैया का आह्वान किया जिससे एक कंगन और ब्राह्मण को मिल गया और इस तरह से उसकी जान बच गई तभी से या कहावत कहा जाता है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा।

 

Sidhi Breaking : छुहिया घाटी बघवार में बस हुई दुर्घटना ,24 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

REWA  NEWS : रीवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कोरेक्स तस्कर के घर से ,दीवार खोदकर जप्त किया 1000 कोरेक्स की शीशी ! तस्कर के खिलाफ 25 मामले दर्ज

Leave a Reply

Related Articles