Mp news:कुएं में बाघ की लाश मिलने से मचा हड़कंप
Mp news:शिकायत के बाद भी वन विभाग बाघ की तलाश में हुई विफल
Mp news:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक गांव में बाघ के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक बाग का शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गांव में शिकार करने के लिए बाघ गांव आया होगा. और कुआं में गिर गया.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले से पहले जंगल के बफर जोन से लगे ग्राम सिंगोड़ी का है.गांव में खेती करने वाले किसान शिशुपाल के खेत के स्थित कुएं में जंगली जानवर बाघ के शव मिलने से सनसनी फैल गई है.इसके बाद ग्रामवासियों ने वन विभाग को सूचित किया. बाघ के शव की खबर पाकर गांव के इधर-उधर के काफी ज्यादा संख्या में बाघ को देखने के लिए पहुंच गए. वन विभाग की टीम ने बड़ी ही मुश्किल से बाग को कुएं से बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है.
शिकायत मिलने के बाद वन विभाग टीम बाघ की नहीं कर पाई तलाश
बता दें कि लंबे समय से क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट बनी हुई थी.चार दिन पहले ही बाघ ने एक बछड़े को शिकार बनाया था. गांव वालों ने बाग की मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दी थी. लेकिन वन विभाग के प्रयास के बाद भी बाघ की लोकेशन पता नहीं चल पाया.फिलहाल बाघ कुएं में कैसे गिरा इसकी जांच जारी है.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बाघ शिकार के लिए गांव में आया था लेकिन रात के समय वह कुआं में जाकर गिरा. फिलहाल बाग कुएं में कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है
Mp news:बच्चा पैदा करने के लिए महिला ने पति के जमानत के लिए हाईकोर्ट में लगाई गुहार
Rewa news:करवा चौथ के दिन दंपति की पत्नी की मौत