MP NEWS: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त का वितरण मंगलवार 29 अक्टूबर को मंदसौर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव कटनी जिले के 1 लाख 48 हजार 284 पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 29 करोड़ 66 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक से किसानों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे। किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में छः हजार रूपए तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी अधिकारियों को इस आयोजन में सांसद, विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करनें के निर्देश दिए है।