Mp news:मध्यप्रदेश के धार जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है.मां के साथ जा रहे दो बच्चों पर मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियो का हमला इस कदर भयानक था कि एक मासूम बच्चे की जान चली गई. जबकि अन्य लोग मधुमक्खी के हमले से घायल है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
मधुमक्खी के हमले से बच्चों की गई जान
मां और उसके दो बेटों पर हमला तब हुआ जब वह किसी कार्य के लिए अपने बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान मधुमक्खी के झुंड ने मां और उनके दो बेटों पर हमला बोल दिया.वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टरों का कहना है कि मधुमक्खी के हमले से रिएक्शन का खतरा बढ़ जाता है.जिसमें एनाफिलेक्सिस का खतरा बढ़ जाता है. यह एक एलर्जी रिएक्शन होता है जिससे मौत हो जाती है.
ग्रामीणों में मधुमक्खियां को भगाया
आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुमक्खी के झुंड को भगाने के लिए भूसा जलकर किसी तरह से भागने में सफल रहे.आग से निकली धुएं से मधुमक्खियां को भगाने का तरीका सबसे अच्छा है. इस प्रकार से ग्रामीण जन मधुमक्खी को भगाने में सफल रहे. वैसे तो मधुमक्खी इतना जल्दी किसी पर हमला नहीं करती हैं लेकिन पक्षी द्वारा मधुमक्खी के छत्ता पर हमला करने से वह आम जनों को पर हमला कर देती हैं.
Mp election 2023:चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में बगावत टेंशन में यह दिग्गज नेता!
Mp news:छात्र को स्कूल से बाहर अगवा कर की गई जमकर पिटाई मामला दर्ज