
समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, कमलेश अग्रवाल,प्रतीक मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, सुशील वर्मा, प्रतीक पाण्डेय,सुमित गुप्ता, सुरेश विश्नोई, संजय शर्मा, लवकुश गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्रा गुरू, वंशीलाल साहू, मोहित अग्रवाल, मनीष गुप्ता मन्टू, निक्की मोदनवाल, नेतृत्व में भोलेनाथ की बरात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड़, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर, चक्रधर सिटी,रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड़ होते हुए एस0के0स्कूल के पास से मुड़कर श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुॅचीं जहां पर विधि विधान के साथ शिव-पार्वती के विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पचमठा आश्रम में इलाहाबाद के तरूण चौपड़ा ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें भजन गायक कुमार बादल प्रयागराज, रोमा चक्रवर्ती लखनऊ, पारूल नन्दा बनारस, द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही सारेगामापा एवं इण्डियन आयडल के ग्रुप के साथ कानपुर के बैण्ड, रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा,भगवान नरसिंह अवतार की झांकी, अर्द्धनारेश्वर भगवान की झांकी, एवं राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
शिव बरात में धर्मध्वजा, शहनाई,नगडिया,घोडा, बग्घी, बाबा महाकाल की झांकी, बाहुवली हनुमान जी की झांकी, झंकार धमाल, अमरनाथ गुफा की झांकी, रामेश्वरम पूजा की झांकी, अघोरी नृत्य, रावण हनुमान संवाद की झांकी, चलित आर्केष्ट्रा के साथ विश्व का सबसे बड़ा नगाडा विशेष आकर्षण का केन्द रहा।
भोलेबाबा की बरात का कायस्थ समाज, पुरवार समाज, साक्षी ज्वेलर्स, दीपकाम्पलेक्स व्यापारी संघ, सिन्धी समाज, केशवानी समाज, अग्रवाल समाज, नामदेव समाज लखेरा समाज, फोर्ट रोड व्यापारी मण्डल, नारायणी सेना, ताम्रकार समाज, स्वर्णकार समाज, बाल्मीक समाज, सिगोते एवं नाहर समाज, सहित कई सामाजिक संगठनों एवं श्ऱद्धालुजनों द्वारा जगह-जगह पर पूजन-अर्चन एवं प्रसाद वितरण कर किया गया। भोलेबाबा की बरात में हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक, श्ऱद्धालुजन, महिलायें एवं बच्चे शामिल रहे तथा पचमठा में आयोजित विशाल भण्डारा में प्रसाद ग्रहण किया।
पचमठा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनिल केेशरी, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, के0के0 गुप्ता, राजेन्द गुप्ता मुखिया, राजेन्द्र निगम, सुरेश राय, विनोदा गुप्ता, ईशू अग्रवाल, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा, रमाकांत पुरवार, पार्षद अर्चना-शिवदत्त पाण्डेय, पार्षद समीर शुक्ला, पार्षद रमादुबे, कृष्ण मुरारी मिश्रा, राजेश भल्ला, संतोष गुप्ता, दीपचन्द्र विश्वकर्मा, राकेश गुप्ता छोटू, प्रिंस पुरवार, अरविन्द गुप्ता, उपदेश पंसारी, सुमित अग्रवाल,पियूष मिश्रा, राजेश साहू, प्रवीण मिश्रा, चन्दन कछवाहा, राहुल गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी श्रीमती शशि गुप्ता, भारती शर्मा, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती सरिता गुप्ता, एकता गुप्ता, सहित हजारों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। शिवबरात के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए आयोजन समिति के मनीष गुप्ता ने सभी गणमान्य नागरिकों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, पत्रकार एवं छायाकार बन्धुओं, बरात में झांकियां शामिल करने वाली समितियों तथा आमजनमानस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।