Mp lokayukt action:लोकायुक्त ने जेल प्रहरी को 6 हजार रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप
Mp lokayukt action:कैदी की पिटाई नहीं करने पर जेल प्रहरी ने मांगा रिश्वत
Mp lokayukt action:मध्यप्रदेश के रायसेन में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल प्रहरी को ₹6000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. जेल प्रहरी बेगमगंज जेल में बंद कैदी के परिजनो से रिश्वत की मांग कर रहा था.इसके बाद कैदी के परिजन ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई.
लोकायुक्त ने जेल प्रहरी को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा
यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का है. मिली जानकारी के मुताबिक जेल में बंद कैदी जगदीश अहिरवार की पिटाई नहीं करने को लेकर जेल प्रहरी अमित ने परिजनों से ₹6000 की रिश्वत की मांग की. कैदी के मित्र जब उससे मिलने गया तो कैदी जगदीश ने बताया कि उसके साथ जेल प्रहरी मारपीट करता है. कैदी की मारपीट न करने पर जेल प्रहरी अमित ने कैदी के परिजनों से 6 हजार रुपए की मांग कर रहा था.
लोकायुक्त की टीम ने जेल प्रहरी पर की कार्यवाही
कैदी के मित्र ने लोकायुक्त में जेल प्रहरी के खिलाफ शिकार दर्ज करवाई.शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने जांच में शिकायत की पुष्टि की गई.इसके बाद लोकायुक्त डीएसपी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में फरियादी द्वारा जेल प्रहरी को 6000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया. इस पूरे मामले में लोकायुक्त की टीम जेल प्रहरी अमित के खिलाफ कार्यवाही कर रही है.
Mp road accident :मध्यप्रदेश में भीषण हादसा ट्रक में 3 लोगों को कुचला
Mp news:कुएं में बाघ की लाश मिलने से मचा हड़कंप