Mp election :आज जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट,रीवा जिले के इन प्रत्याशियों को मिलेगा टिकट!
Mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की कोशिश है कि 21 अक्टूबर से पहले प्रदेश में सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएं.ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज कांग्रेस दूसरी सूची जारी कर सकती है. जिसमे 50 से ज्यादा नामो की घोषणा संभव है.
कांग्रेस की बढी चिंता
कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी के अंदर विरोध देखने को मिला है.जिसके कारण कांग्रेस मे द्वंद होता हुआ दिखई दे रहा है.पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच कपड़ा फाड़ का मुद्दा सुर्खियों में लगातार बना रहा.उज्जैन शिवपुरी दतिया सिंगरौली और बुधनी के कार्यकर्ता कांग्रेस से नाराज हैं टिकट काटने पर कई नेताओं ने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया है.
इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने 22 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
रीवा से कांग्रेस को लगा झटका
मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी त्योथर विधानसभा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिससे कांग्रेस को रीवा जिले में तगड़ा झटका लगा है.अब देखने वाली बात यह होगी कि रीवा समेत प्रदेश में कांग्रेस क्या प्लानिंग रहती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई है.ऐसा माना जा रहा है कि 86 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. जिसमें से 50 नाम की घोषणा हो सकती है जबकि अन्य 36 सीटों की घोषणा बाद में होगी.
रीवा में इन प्रत्याशियों को मिल सकता है टिकट
रीवा मे कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं की है ऐसा माना जा रहा है कि अजय बाबा को रीवा क्षेत्र से टिकट दिया जा सकता है. कांग्रेस द्वारा और कई नाम पर विचार चल रहा है रीवा से राजेंद्र शुक्ला कई वर्षो से लगातार विधायक हैं ऐसे में कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी का चयन कर रही है.
Mp election 2023:मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के बागी हुये ये बड़े नेता पार्टी की बढी मुश्किलें
Cricket in Olympic :128 साल बाद क्रिकेट ओलिंपिक का बना हिस्सा देशभर में जश्न का माहौल