Mp election result live 2023: मतगणना का काउंटडाउन शुरू, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी
Mp election result live 2023:3 दिसंबर को 52 जिला मुख्यालय पर एक साथ होगी मतगणना
Mp election 2023 result live 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना को कुछ ही घंटे बचे हैं. 3 दिसंबर को सुबह 8:00 से सभी 52 जिला मुख्यालय पर मतगणना एक साथ होगी. सबसे पहले मत पत्रों की गिनती की जाएगी. वोटिंग की गिनती जल्दी पूरा किया जाएगा. इसके लिए मतगणना टेबल लगाई गई है वहीं पर डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी.
Mp vidhansabha election result live 2023: जानिए मतगणना के मुख्य बिंदु
– सुबह 8:00 शुरू होगी मतगणना
– प्रदेश की 52 जिलों में एक साथ सुबह 8:00 होगी जिला मुख्यालय पर मतों की गणना
-सुबह 8:30 से शुरू होगी दर्ज मतों की गिनती
– वोटिंग मशीन में दर्ज वोटो की गिनती के लिए 5061 मतगणना टेबल लगाई गई है.
– डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबल पर होगी
– डाक मत पत्रों की गिनती पूरे होते ही परिणाम होंगे घोषित
– 3.90 लाख डाक मत पत्रों की होगी गिनती
जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमति
मतगणना के बाद जीतने वाले पार्टी के प्रत्याशी को जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी.इसका रूट कैसे होगा और किस जगह से जुलूस निकलेगा यह जिला प्रशासन निर्धारित करेगा.
Evm को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले कांग्रेस ने बालाघाट, भिंड रीवा के कलेक्टर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने EVM की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए थे.
Rewa news:अभय मिश्रा ने EVM बदलने का लगाया बडा आरोप
Mp assembly election result live 2023: मतगणना शुरू विंध्य क्षेत्र की सीटो पर कौन प्रत्याशी आगे!