Mp election result 2023:चार राज्यों के नतीजों पर मायावती ने उठाए सवाल
Mp election result 2023:मायावती ने 10 दिसंबर को बुलाई बैठक हार पर होगा मंथन
Mp election result 2023:चार राज्यों के चुनाव में भाजपा ने शानदार सफलता प्राप्त की है.मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सरकार बनाई है.मध्यप्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 विधानसभा सीट में से 163 पर जीत हासिल की है. चार राज्यों के नतीजे पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि परिणाम को गले से उतार पाना मुश्किल है.
बीजेपी के जीत पर मायावती ने उठाए सवाल!
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए चुनाव परिणाम में एक पार्टी पक्ष को एक तरफा होने से सभी लोगों को अचंभित वह चिंतित होना स्वाभाविक क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले से नीचे उतार पाना बहुत मुश्किल है. पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग हुआ कांटे जैसे संघर्ष किंतु चुनाव परिणाम उसे बिल्कुल अलग होकर एक तरफ हो जाना यह एक रहस्य का मामला है. जिस पर गंभीर चिंतन व उसका समाधान जरूरी है
10 को बुलाई बैठक हार पर होगा मंथन
मायावती ने आगे लिखा है कि बीएसपी के लोगों ने तन मन धन से चुनाव लड़ा है.जिससे माहौल में नई जान आई. ऐसे जो भी परिणाम से निराश कतई नहीं होना है.बल्कि परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करना है. इस चुनाव परिणाम को संदर्भ में लेते हुए लोकसभा चुनाव नए सिरे से तैयारी पर विचार विमर्श करने के लिए ऑल इंडिया की बैठक 10 दिसंबर को लखनऊ में होगी.
मध्यप्रदेश में बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिली
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम में बीजेपी को 163 सीट जबकि कांग्रेस को 66 सीट मिली है.वहीं पर बीएसपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक भी सीट जीत पाने में सफल नहीं हो सकी है. प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशियों ने ज्यादातर विधानसभा में अच्छे वोट हासिल किया. प्रदेश के कुछ विधानसभा सीट पर बीएसपी दूसरे नंबर की पार्टी रही.वहीं पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. चुनाव परिणाम से साफ होता है कि बीएसपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन किया. लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए मायावती ने लखनऊ में बैठक बुलाई है जिस पर चार राज्यों में बीएसपी की हार पर मंथन होगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में रणनीति तैयार की जाएगी.
rewa news:योगी, नड्डा,कैलाश,शिवराज पर भारी पड़े अभय मिश्रा, मनाया जश्न