मध्यप्रदेश

mp election :2018 के चुनाव BSP ने कांग्रेस का बिगाड़ा था खेल! इस बार किसको मिलेगा फायदा

mp election :मध्यप्रदेश 2023 के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिलचस्प मुकाबला

 

 

 

 

mp election :मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी.2023 विधानसभा के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है.ऐसे मे जानना जरूरी है कि 2018 के चुनाव में 10000 वोटो से कम जीत के अंतर वाली सीट पर कौन सी पार्टी ने प्रभाव डाला था.2018 विधानसभा के चुनाव के आंकड़े यह बताते हैं कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 90 सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रही जबकि ggp निर्दलीय उम्मीदवार कुछ सीटों पर तीसरे नंबर पर रही.

 

ग्वालियर अंचल में बीएसपी का असर

 

2018 विधानसभा चुनाव में ग्वालियर अंचल में बीएसपी का असर दिखाई दिया था.इसके अलावा बुंदेलखंड में बीएसपी का बोट प्रतिशत बढा था. ग्वालियर अंचल के ग्रामीण सीटों पर बीएसपी दूसरे और तीसरे नंबर हार का कम वोटो के अंतर से रहा था . जिसके कारण कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण बिगड़ता हुआ दिखाई दिया था.

 

विंध्यसीट पर बीएसपी का प्रभाव

 

मध्यप्रदेश के विंध्यअंचल में 2018 विधानसभा चुनाव में बीएसपी का प्रभाव देखा गया था. रीवा जिले के आठ विधानसभा सीट में बीएसपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. देवतालाब विधानसभा की सीट पर बीएसपी 1000 वोटो के अंदर से चुनाव हार गई थी.बीएसपी के बढ़ते प्रभाव के चलते विंध्यअंचल में कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से लगी हुई विधानसभा सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी चुनाव जीते भी रहे हैं.ऐसे में 2023 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश में बीएसपी को कितनी सीटों पर बढ़त मिलती है.

mp election 2023
mp election 2023

आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने ठोकी ताल

 

मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है. आम आदमी पार्टी सिंगरौली विधानसभा में अपना प्रभाव दिख चुकी है.मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी से रानी अग्रवाल ने चुनाव जीता था. ऐसे में आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि सिंगरौली विधानसभा में पार्टी की जीत हो सकती है.वहीं समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश के कई विधानसभा में दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है.वहीं पर गोंडवाना पार्टी का भी असर देखा गया था.

 

बीजेपी कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

 

मध्यप्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. राजनीतिक विश्लेषण को की माने तो 2018 जैसे ही इस बार बीजेपी कांग्रेस के बीच एक-एक विधानसभा सीट पर दिलचस्प लड़ाई होगी.विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

 

mp election :2018 के चुनाव BSP ने कांग्रेस का बिगाड़ा था खेल! इस बार किसको मिलेगा फायदा

 

mp election :क्या भतीजा चाचा को हरा पाएगे चुनाव मुकाबला दिलचस्प!

Leave a Reply

Related Articles